ब्लाक प्रमुख ने आरोप को बताया बेबुनियाद, कहा चुनाव में मांग रहे थे पैसा
आजमगढ़। पल्हना ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू पर हाईमास्क लाईट खरीद और वाटर कूलर की खरीद के मामले में करोड़ों रूपए के गबन का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज सिंह ने जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और सीडीओ परीक्षित खटाना से की है। वहीं ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं, चुनाव में पैसे मांग रहा था जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया नाराज होकर उसने ऐसा आरोप लगा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज सिंह का आरोप है कि जिन लाइटों की खरीद दर ढ़ाई लाख रुपए है उन लाइटों को साढ़े नौ लाख की दर पर खरीदा गया है। इससे समझा जा सकता है कि इस खरीद फरोख्त में किस कदर भ्रष्टाचार किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरोप है कि 20 लाइटों का भुगतान किया गया है जबकि मौके पर सात हाईमास्क लाइटें ही पाई गईं हैं। वहीं 25 वाटर कूलर के नाम पर 10 ही वाटर कूलर लगाए गए। लगाए गए वाटर कूलर को पहले से सांसद विधायक निधि से लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से जोड़ दिया गया है और बोरबेल का भुगतान करा लिया गया है। इसके साथ ही यह खरीद-फरोख्त अनाधिकृत फर्म ओम साई कंस्ट्रक्शन से की गई है।इस बारे में नीरज सिंह का कहना है कि पल्हना ब्लाक का वीडीओ राजेश यादव भी इस भ्रष्टाचार में मिला हुआ है। इससे पूर्व तीन वीडीओ आए पर भुगतान नहीं किया। राजेश यादव के साथ मिलकर मार्च महीने में पूरा भुगतान कराया गया। नीरज सिंह का कहना है कि इस मामले की शिकायत हमने लोकायुक्त से भी की है। हमारी मांग है कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करे जिससे भ्रष्टाचारियों के हौंसले न बढ़ने पाएं। इस बारे में वीडीओ राजेश यादव का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी। वीडीओ राजेश यादव का कहना है कि अभी तक मामले की जानकारी नहीं है। वहीं पल्हना ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने कहा कि शिकायत करने वाला अपराधी प्रदीप कबूतरा का आदमी है और उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज है। चुनाव के समय वोट के लिए पैसे मांग रहा था। जब पैसा नहीं दिया गया तो लखनऊ में माफी मांगा। सतीश सिंह और प्रदीप कबूतरा की गैंग के कब्जे में पल्हना ब्लाक था। जीतने के बाद हम लोग काम कराने लगे इससे यह लोग परेशान हैं। हर तरह से हताश होकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। अज्ञानता के अभाव में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। गुट बनाकर साजिश की जा रही है। इन लोगों की जमीन दरक रही है। इसी कारण छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।