मां-पत्नी पर आखिरी सांस तक किए ताबड़तोड़ वार, न कांपे हाथ न दहला दिल, तस्वीरें
बागपत। बागपत जनपद में छपरौली के हलालपुर गांव में दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा जितेंद्र के नेशनल वेटलिफ्टर बेटे मनीष ने अपनी दो माह की गर्भवती पत्नी वर्षा (28) और मां सरोज (58) की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मंगलवार दोपहर बाद तब घटना को अंजाम दिया, जब उसके पिता जितेंद्र अपनी पेंशन के लिए दिल्ली गए हुए थे। वर्षा व सरोज की हत्या का तब पता चला, जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला उनके घर पहुंची। दोनों के शव पड़े हुए देखकर शोर मचा दिया। इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उधर, पकड़े जाने के डर से मनीष ने बाथरूम में जाकर ब्लेड से अपने हाथ व गले की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी एनपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड को बुलाया। वहीं, मामले की जानकारी होते ही मनीष के पिता जितेंद्र व फायर ब्रिगेड में कर्मी उसका भाई धीरज भी पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मनीष का उपचार कराने के बाद पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल की। एसपी के अनुसार, उसने बताया कि उसकी पत्नी व मां के बीच आए दिन झगड़ा होता था। इसके बाद मां उसको ताने देती थी और कई बार पत्नी के साथ भी झगड़ा होता था। मां व पत्नी का मंगलवार सुबह भी झगड़ा हुआ था। इस कारण ही उसने पहले पत्नी की छत पर कमरे में हत्या की और उसके बाद नीचे आकर मां की हत्या कर दी।