किया बड़ा एलान; यह है मामला
बरेली। बरेली में सांसद संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद उपजा असंतोष नगर निगम परिसर में हुई ब्राह्मण समाज की बैठक के बाद खुलकर सामने आ गया। सोमवार को भारत सेवा ट्रस्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में संतोष के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मांग उठाई कि महापौर का इस्तीफा लें या संतोष को टिकट मिलने की स्थिति में ही कुर्मी समाज भाजपा को चुनाव लड़ाएगा। अध्यक्ष के जाने के बाद भी वे नारेबाजी करते रहे। रविवार को बरेली लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में ब्राह्मण समाज की बैठक नगर निगम परिसर में बुलाई गई थी। आयोजक के रूप में महापौर उमेश गौतम समेत ब्राह्मण समाज से जुड़े वरिष्ठ नेताओं ने इसमें विचार रखे थे। अब एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसे इस बैठक में महापौर का संबोधन बताया जा रहा है। इसी को लेकर सांसद संतोष गंगवार के समर्थक भड़के हुए हैं। सोमवार को दिन भर बैठकों का दौर चला। शाम को सांसद के कैंप कार्यालय पर उनसे मिलने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। बताते हैं कि संतोष समर्थकों की नाराजगी का पता चलने पर प्रधानमंत्री मोदी के पीलीभीत कार्यक्रम में जा रहे चौधरी इसी सिलसिले में उनसे बात करने पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखा तो नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। महापौर का नाम लेकर आरोप लगाए। चौधरी ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। थोड़ी देर रुककर चौधरी ने संतोष गंगवार से बात की और निकल गए। इस दौरान गेट तक धक्कामुक्की और खींचतान का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए भारत सेवा ट्रस्ट का गेट भी बंद कर दिया था। सांसद के कार्यालय के बाहर देर रात तक समर्थकों की नारेबाजी व हंगामा जारी रहा। अवधेश कुमार सिंह ने दावा किया कि कॉल रिकार्डिंग में महापौर की ही आवाज है। पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि एक बड़े नेता का किला ढहा दिया है। अब कुछ कहा तो गिराकर पीटेंगे। दावा किया कि यह शब्द सीधे तौर पर सांसद के बारे में ही कहे गए हैं। विशाल गंगवार ने कहा कि कुर्मी समाज भी सम्मान से समझौता नहीं करेगा। प्रदेश अध्यक्ष से कह दिया है कि या तो वह महापौर का इस्तीफा लें या फिर संतोष गंगवार को ही प्रत्याशी घोषित करें। ऐसा न हुआ तो कुर्मी समाज विपक्षी प्रत्याशी के साथ जाने को मजबूर होगा।