अपने ही ड्राइवर पर भड़के डिप्टी सीएम लगाई फटकार
आजमगढ़। भाजपा सोशल मीडिया विंग को चुनाव का मंत्र देने रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्तार के घर जाने पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सपा की बीमारी है भाजपा पूरी तरह से स्वस्थ है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनपद आने का समय 11 बजे निर्धारित था लेकिन दोपहर साढ़े 12.29 बजे उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरा। उनके हेलीकाप्टर से उतरते ही पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मिले। मीडिया जब उनसे अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं कौन होता हूं उन्हें बताने वाला कि वह कहां जाएं और कहां न जाएं। जहां सपा जाएगी वहां भाजपा जीतेगी। रहा सवाल मुख्तार अंसारी का तो यह सपा की बीमारी है भाजपा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। हम उप्र की सभी 80 में 80 सीटें जीत रहे हैं। इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर वहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलकर डिप्टी सीएम आगे बढ़े तभी मीडिया ने उन्हें घेर लिया। उनके सवालों का जवाब देकर जैसे ही वह आगे बढ़े उनकी गाड़ी के चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इस पर डिप्टी सीएम भड़क गए। गाड़ी का दरवाजा खोलते हुए उन्होंने चालक से पूछा कबसे गाड़ी चला रहे हो। इसके बाद उससे बात करते हुए गाड़ी में बैठे और कार्यक्रम स्थल की ओर से काफिले के साथ रवाना हो गए। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल, पूर्व प्रमुख मनीष मिश्रा, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, ऋत्विक जायसवाल आदि उपस्थित थे।