रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। डा.अनिल पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वर्तमान लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना कन्दवा की पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 170 शीशी अवैध देशी शराब कुल 34 लीटर बरामद किया गया।दिन सोमवार को अन्तर राज्यीय बार्डर चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बार्डर ककरैत पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों को तीन अलग अलग झोलों में कुल 170 शीशी अवैध देशी शराब ब्लू लाईम शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा यह बताया गया कि उक्त शराब उ0प्र0 से खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दाम में विक्रय कर लाभ अर्जित करते है।पकड़े गए अभियुक्तों में मिथुन मल्लाह पुत्र शिव मुन्नी मल्लाह निवासी व ग्राम चहरियां थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभूआ बिहार व गुड्डू चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी निवासी व ग्राम चहरियां थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभूआ बिहार निवासी बताए जाते हैं। जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।