आजमगढ़: एसकेडी इण्टर कॉलेज में वितरित हुआ परीक्षाफल, चहके मेधावी

Youth India Times
By -
1 minute read
0
नये सत्र में प्रथम बार विद्यालय आने वाले शिक्षार्थियों का किया गया स्वागत
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी इण्टर कॉलेज में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण के साथ साथ नये सत्र का शुभारंभ भी हुआ। इस अवसर पर जहां एक ओर जहां मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया वहीं दूसरी ओर नये सत्र में प्रथम बार विद्यालय आने वाले शिक्षार्थियों का भव्य स्वागत किया।
परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के श्रीकान्त सिंह द्वारा किया गया। कक्षा नर्सरी में अभय एवं तन्वी, एलकेजी में आयुष एवं अमृता, यूकेजी में प्रियांशी अभिराज, कक्षा 1 में सेजल एवं अंशिका, 2 में अनुष्का एवं पीहू 3 में जीविका एवं अकांक्षा, 4 में विशेषता एवं रोशनी, 5 में श्रेजल एवं साक्षी, 6 में साक्षी एवं आराधना, 7 में वर्तिका एवं सत्यम, 8 में स्नेहा एवं नेहा 9(ए) में तनु एवं अंजली 9(बी) में सूरज एवं प्रिंस, 11(ए) में अनुष्का एवं अंशिका, 11(बी) में निधि एवं चांदनी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये। अपने वक्तव्य में विद्यालय की प्रधानाचार्या पीहू आलम ने कहा कि प्रत्येक बच्चा एक निश्चित प्रतिभा के साथ जन्म लेता है बस जरूरत होती है उसे तराशने की। विद्यालय में योग्य और समर्पित शिक्षकों द्वारा यही प्रयास किया जाता है कि इस तरीके से शिक्षा दी जाये कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करना बोझ न लगे बल्कि इसे वे खेल खेल में अपनी रूचि बना लें। नये सत्र में प्रथम बार विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को रोली लगाते हुए फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोश, संजय, आशुतोष, एसपी, संगीता, सुमन, नेहा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025