पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सफाई, पानी एवं अन्य व्यवस्था का लिया जायजा, बैठक कर सम्बन्धितों को दिये निर्देश

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अध्यक्ष कक्ष में ईद के मौके पर जलापूर्ति एवं सफाई आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में सफाई व जलकल विभागों की एक विशेष समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ईद की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुयी। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि चूँकि समय कम है और क्षेत्र बड़ा इस लिये समय रहते सफाई को पूर्ण कराने हेतु बाह्य क्षेत्रों से भी सफाई कर्मचारियों को लाकर सफाई कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में 53 ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की जायेगी। जिन ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा होगी उन सभी ईदगाहों पर नगर पालिका परिषद मऊ ने भी अपने सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ईद का समय होने पर बिजली विभाग द्वारा रोस्टिंग किये जाने पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इसी के साथ उन्होंने जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता को लगातार बिजली आपूर्ति के लिये अनुरोध भी किया है।
श्री जमाल ने बताया कि नगर पालिका के 30 नलकूपों पर निजी जनरेटरों की व्यवस्थ है। जिन 7 नलकूपों पर पालिका के जनरेटर नहीं हैं वहां पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति हेतु किराये पर जनरेटर लगाये गये हैं। इसी के साथ जलकल इंजीनियर को निर्देशित किया गया है कि आज और कल लगातार 24 घण्टे भ्रमण करके नलकूपों की निगरानी करें ताकि किसी प्रकार भी पानी की दिक्कत न हो। ईदुलफित्र के अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने समस्त नगरवासियों को हार्दिक बधाई दी है। सफाई एवं जलापूर्ति के संदर्भ में आहूत इस समीक्षा बैठक में सभी सम्बन्धिज अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)