रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत रवि नगर क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रहे असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत एक युवक ने सोमवार की देर रात्रि फांसी लगाकर की आत्महत्या।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मानवेंद्र विस्मित 28 वर्षीय मूलनिवासी मध्यप्रदेश का बताया जाता है जो जनपद चंदौली के धानापुर क्षेत्र में किसी बैंक में कार्यरत था मृतक रविनगर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था जिसने बीती देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।समाचार लिखे जाने तक मृतक द्वारा किन कारणो से आत्महत्या किया गया इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई थी।नगर कोतवाल विजय बहादुर सिंह मामले की छानबीन में जुट गए।