स्वीप कार्यक्रम के तहत आज जनपद के कई कॉलेजो सहित विकास खंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Youth India Times
By -
0
विभिन्न विभागों द्वारा तैयार कार्य योजना के अनुसार 30 मई तक चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान-मुख्य विकास अधिकारी
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्र में स्थित कॉलेजो में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का कार्य संपन्न हुआ। जनपद के जिन कॉलेजों में कार्यक्रम चलाए गए उनमें प्रमुख हैं नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज फैजुल्लापुर, कृषक इंटर कॉलेज संतपुर गोदसरा,राम सुंदर पांडे सर्वाेदय इंटर कॉलेज गाजियापुर, भदाव इंटर कॉलेज थलाई पुर, इंटर कॉलेज बोझी, एसएसबी इंटर कॉलेज अमिला, गर्ल्स हाई स्कूल सूतरही,गवर्नमेंट इंटर कॉलेज देवरिया बड़ी, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊ, के एन एस इंटर कॉलेज रैकवारडीह,शहीद इंटर कॉलेज मधुबन, सरदार पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर, गर्ल्स हाई स्कूल सुल्तानीपुर, जैश इंटर कॉलेज बनगांव घोसी,नेशनल इंटर कॉलेज अदरी,श्री सिद्धनाथ इंटर कॉलेज सिधवल रतनपुरा है।इसके अलावा विकासखंड परदहां एवं फतेहपुर मंडाव में भी मतदाता जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही न्याय पंचायत पालीगढ़, खुरहट एवं ग्राम पंचायत कटघर संजर,कर्मी रानीपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए। स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने बताया कि समस्त विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना है, जिसके क्रम में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)