सपा प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम के बयानों पर किया पलटवार
कहा, अपनी कुर्सी बचा नहीं पाएं, भाजपा प्रत्याशी को कुर्सी दिलवाने की बात करते हैं
आजमगढ़। रविवार को जिले में आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते रहे, जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की विधानसभा की कुर्सी सिराथू की सम्मानित जनता ने छीन ली तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने भी उनकी कुर्सी छीनकर उन्हें स्टूल पर बैठा दिया, जब ये अपनी खुद की कुर्सी नहीं बचा पा रहे हैं तो भाजपा के प्रत्याशी को कैसे लोकसभा की कुर्सी दिलवा पाएंगे? यह अपने आप में यक्ष प्रश्न है। हां कुर्सी जाने वाले ट्रेंड से तो यही प्रतीत होता है कि ये जहां जहां जायेंगे भाजपा के प्रत्याशियों की कुर्सी जाना तय है। उत्तर प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा जब 80 सीटों पर हारेगी तभी उसको अग्निवीर, पेपर लीक, पिछड़ों दलितों के आरक्षण की लूट, महंगाई बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा, इसलिए यूपी की जनता भाजपा को 80 सीटें हराने का मन बना चुकी है।