आजमगढ़: चलती ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबियत

Youth India Times
By -
0
स्टेशन पहुंचने से पहले तोड़ा दम; मुंबई से लौट रहा था मऊ


आजमगढ़। मुंबई से मऊ के लिए गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री की रास्ते में अचानक तबियत खराब हो गई। ट्रेन के आजमगढ़ पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। स्टेशन पर ट्रेन से मृत यात्री का शव जीआरपी व आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि यात्री के मोबाइल फोन से ही परिजनों को टीटीई के माध्यम से पहले ही सूचना दी गई थी। मौत के बाद परिजन रोते-बिलखते आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंचे। मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत कमथरी नूरपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद (45) रोजीरोटी के लिए मुंबई में रहते थे। वे वहां एक कंपनी में ट्रक चलाते थे। घर आने के लिए वे शुक्रवार को मुंबई से गोदान एक्सप्रेस में साधारण टिकट लेकर स्लीपर डिब्बे में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। प्रयागराज के आसपास पहुंचने पर उसकी तबियत खराब हो गई। इस पर टीटीई ने राजेंद्र के मोबाइल से ही उनके पुत्र को फोन कर तबीयत खराब होने की जानकारी दी और कहा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। प्रयागराज से आजमगढ़ आते-आते राजेंद्र की ट्रेन में ही मौत हो गई। ट्रेन में रनिंग स्टाफ की सूचना पर जीआरपी प्रभारी बीबी राजभर व आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद्र मीणा मौके पर पहुंच गए। रेलवे कोच से शव को बाहर निकाला गया और जरूरी कवायद पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस बीच आजमगढ़ स्टेशन पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक दो पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)