एक-दूजे के हुए प्रेमी युगल, पहले एक रात हवालात में रहा युवक
बागपत। बागपत में एक प्रेमी युगल को सोमवार को अपनी प्यार की मंजिल मिल गई। जिसमें प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी को पहले एक रात हवालात में काटनी पड़ी। इसके बाद दोनों के परिवारों में रजामंदी होने के बाद कोतवाली में ही निकाह कराया गया। अधिवक्ता आरिफ बेग ने बताया कि शामली जिले के खेड़ी करमू के रहने वाले साहिल का बागपत में टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाली युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया कि रविवार दोपहर साहिल दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गया। जहां प्रेमिका के परिजनों ने साहिल को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया। जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी। बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने को लेकर दोनों के परिजनों में निकाह कराने पर सहमति बन गई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से निकाह करा दिया।