रात में खाने के बाद घर से निकला फिर...
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर गांव निवासी एक युवक का शव सोमवार की सुबह पेड़ से लूंगी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुखलिसपुर गांव निवासी विजय मौर्या (35) रविवार की रात घर से घुमने जाने की बात कह कर निकला। पिता मंटू ने उससे खाना खा कर जाने को कहा तो उसने कुछ देर में आने की बात कही। इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह उसका शव गांव के सिवान में बबूल के पेड़ पर लूंगी के सहारे लटकता मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में कप्तानगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। पुलिस के मुताबिक विजय दो पुत्र और एक पुत्री का पिता था।