आजमगढ़: होमगार्ड को पीटने का वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0
प्रशासन हुआ अलर्ट, एएसपी ने कहा होगी कार्रवाई

आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यातायात विभाग में ड्यूटी कर घर लौट रहे एक होमगार्ड को कुछ लोग लात-घूसों व चप्पल से पीट रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बेलइसा चौराहे का है, जिसमें पीटा जा रहा व्यक्ति होमगार्ड है। इनका नाम चंद्रधारी (50) बताया जा रहा है, जो रानी की सराय थाना क्षेत्र के मित्रसेनपुर गांव का रहने वाला है। घटना के समय चंद्रधारी यातायात ड्यूटी कर घर लौट रहा था। बेलइसा चौराहे पर वह पान खाने के लिए रूका था। इसी दौरान उसके पड़ोसियों ने ही उसे रोक लिया और बीच चौराहे पर ही लात-घूंसा व चप्पल से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो प्रकाश में आया है। वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही होमगार्ड की पिटाई करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)