निरहुआ द्वारा दिये गये बयान को बताया निराशाजनक
कहा रोजगार, पुरानी पेंशन, गरीबी उन्मूलन, जाति जनगणना समाजवादी विचारधारा का अहम हिस्सा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के सदर लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज ईद के अवसर नगर पालिका चेयरमैन सरफराज आलम उर्फ मंसूर के आवास पर मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा सांसद व प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के झूठ से पर्दा उठा दिया। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र यादव ने निरहुआ द्वारा दिये एक बयान को निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह भाजपा की झूठ बोलो रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रोजगार, पुरानी पेंशन, गरीबी उन्मूलन, जाति जनगणना समाजवादी विचारधारा का अहम हिस्सा है। धर्मेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किये गये अधिकार पत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र समाज के हर वर्ग की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। घोषणा पत्र में रोजगार देने, महंगाई खत्म करने, किसानों का कर्ज माफी के साथ-साथ उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं के पर्चे लीक न हो आदि मुद्दों को विशेष स्थान दिया गया है। कांग्रेस द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र को लेकर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि रास्ते कोई भी हो लेकिन मंजिल सबकी एक है भाजपा को हटाने की। रोजगार को लेकर सांसद निरहुआ के दावे की पोल खोलते हुए धर्मेेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश में 60 हजार नौकरियों की भर्ती निकाली जाती है तो उसमें आवेदन करने वाले बेरोजगार नौजवानों की संख्या 60 लाख होती है, फिर भी बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल पा रही है क्योंकि पर्चा लीक करवाकर परीक्षा रद्द कर दी जा रही है यही सच्चाई है, भाजपा प्रत्याशी द्वारा रोजगार देने की बात कहना पूरी तरह से झूठ है, जो भाजपा का रणनीतिक हिस्सा है। सांसद रहते अहीर रेजीमेंट बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी द्वारा किये गये वादे पर जवाब देते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अहीर रेजीमेंट की बात आने पर सदन में उन्हें बोलने ही नहीं दिया जाता है। उनके द्वारा यह कहना कि यादव खुद नहीं चाहता कि अहीर रेजीमेंट बने, काफी निराशाजनक बयान है। समाजवादी पार्टी द्वारा अहीर रेजीमेंट बनाने के साथ, अग्निवीर योजना को खत्म करने सहित पैरामिलिट्री फोर्स को पुरानी पेंशन, सरकारी विभागों में एससी, एसटी, ओबीसी के जितने भी पद खाली पड़े हैं, इन सभी पदों को भरने का काम किया जायेगा। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ मंसूर, प्रवक्ता अशोक यादव, शाहबाज आलम, रिजवान आलम, फखरे आलम बबलू, अतुल सिंह सभासद, अनिल यादव नरौली सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।