भाजपा कार्यकर्ताओं ने दारोगा को सरेराह पीटा

Youth India Times
By -
2 minute read
0
अखिलेश यादव ने पूछा, इनके घर कब चलेगा बुलडोजर


वाराणसी। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सबसे व्यस्त चौराहे गोदौलिया पर पुलिस वालों के सामने ही एक दारोगा से दुर्व्यवहार किया गया। मारपीट के साथ ही वर्दी फाड़कर बिल्ला नोच लिया गया। सरकारी जीप भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पूरे घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है। अब देखते हैं इन असामाजिक तत्वों के घरों पर बुलडोज़र कब चलता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा। एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आख़िर ये क्या हो रहा है? सरेआम आरएसएस के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई कर दी जाती है सरकार मूक़दर्शक बनकर मौन है। आरएसएस के लोगों को खुली छूट कोई कार्यवाही नहीं इन मनबढ़ों को आखिर किसका मिल रहा है संरक्षण ..? पुलिस ने मौके पर ही मारपीट करने वालों को पहले हिरासत में ले लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। अब वीडियो वायरल हुआ तो दारोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिखा गया है कि लेकिन छह युवकों को नामजद किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि वायरल वीडियो में नजर आर रहे लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके घर का पता लगाया जा रहा है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दबिश के लिए कई पुलिस टीम का गठन किया गया है। सभी आरोपियों पर बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा और 7 क्रिमिनल ला एक्ट सहित गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोदौलिया चौराहे पर रविवार शाम दशाश्वमेध थाने के देवनाथपुरा चौकी पर तैनात दरोगा के अनुसार रात आठ बजे हमराहियों के साथ चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार तीन लोग को रोक कर कागज मांगा गया। उसके पीछे कई और साथी बाइक पर थे, लेकिन वह फरार हो गए। दारोगा ने नम्बर प्लेट न होने का कारण पूछा। जवाब में उन्होंने अपने आप को हिन्दूवादी संगठन का पदाधिकारी बताते हुए धमकी दी। इस बीच उसके कई और साथी वहां पहुंच गए और दुर्व्यवहार करने लगे। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि मनबढ़ों में काली टीशर्ट पहने एक युवक आया और दरोगा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसने न सिर्फ डंडा छीन लिया। बल्कि हाथ से थप्पड़ मारने का इशारा भी कर रहा था। वीडियो में पुलिस के सामने एक युवक की भी पिटाई होती दिख रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025