गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत की गई कार्रवाई
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध एवं आपराधिक कृत्यों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 05 अपराधियों को 16 अप्रैल से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना गम्भीरपुर व पवई से 02-02 व थाना कोतवाली से 01 अपराधी को जिलाबदर किया गया है। जिला बदर किये गये 05 अपराधियों का विवरण निम्नवत है- 1. शैलेन्द्र कुमार पासी उर्फ बबलू पुत्र रत्तीलाल निवासी कछरा थाना पवई जनपद आजमगढ़। (शराब), 2. चन्द्रशेखर पुत्र हरिरारम निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़। (आपराधिक), 3. मो0 तन्जिम पुत्र मो0 इरसाद निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़। (गोवध), 4. मो0 सोफियान पुत्र हजारी इस्लाम निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़। (गोवध), 5. हरिश्चन्द्र यादव उर्फ रुदल पुत्र कोमल यादव निवासी मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़। (आपराधिक)।