डा० सुशील यादव (एम०बी०बी०एस०, एम०डी०, डी०एम० कार्डियोलाजिस्ट) ने की 45 मरीजों की निःशुल्क जांच
आजमगढ़। सर्वाेदय हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, घोरठ, हरबंशपुर में हृदय रोग जांच निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 मरीजों की जांच डा० सुशील यादव (एम०बी०बी०एस०, एम०डी०, डी०एम० कार्डियोलाजिस्ट) के द्वारा किया गया इनके द्वारा बताया गया हृदय की बीमारी पहले के समय में 50 वर्ष के ऊपर व्यक्ति में मिलती थी लेकिन वर्तमान समय में देखा गया है कि 20 वर्ष के ऊपर के युवाओं में मिलना शुरू हो गया है। जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में बदलाव, धुम्रपान, फास्टफुड इत्यादि के ज्यादा सेवन करने से हो रही है। तथा शिविर में लोगो को हृदय की बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए मरीजो को कम वसा युक्त भोजन करने की सलाह दी और साथ ही बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर हास्पिटल के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने डॉक्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होने बताया निःशुल्क शिविर से हमारा उद्देश्य लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना है और निःशुल्क शिविर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को निरन्तर चलता रहेगा। इस दौरान डा० सुशील यादव, रजनीश यादव, राजीव, गिरिजेस, सुधीर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।