किसानों में आक्रोश
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में शनिवार को टूट कर गिरे बिजली के तारों में हुई स्कार्पिंग से निकली चिंगारी से किसानों की सब्जी की फसल जल कर राख हो गई। शनिवार की सुबह निजामाबाद तहसील के बड़ागांव में बिजली का तार टूट कर एक झाड़ी पर गिर गया। तारों के बीच हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी से झाड़ी में आग लग गई और आग ने आसपास मौजूद दो किसानों के सब्जी की फसल को पूरी तरह से जला कर राख कर दिया। गांव निवासी सुरेंद्र चौहान व बेलासा चौहान की पूरी फसल ही जल कर बर्बाद हो गई। आग लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, लेकिन बिजली का तार टूट कर गिरा होने के चलते कोई बुझाने का प्रयास नहीं सका। सब स्टेशन पर फोन कर लाइट कटवाने के बाद लोगों में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दिया लेकिन आग बूझ जाने के बाद वह मौके पर नहीं पहुंचे। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। बिजली विभाग के प्रति भी ग्रामीण नाराज नजर आए। जानकारी होने पर पहुंचे हलका लेखपाल ने अगलगी की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया है।