मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते कई नेता सुर्खियों में आ जा रहे हैं। कोई अपनी अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में आ रहा है तो कोई अपनी हरकतों के चलते। ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल से सामने आया है। संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पमेश्वर लाल सैनी महिला टॉयलेट से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं। जैसे ही परमेश्वर लाल सैनी टॉयलेट से नीचे उतरे तो उनका किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया। हालांकि परमेश्वर लाल सैनी पर जब कैमरे की नजर पड़ी उन्होंने हाथ जोड़ लिए। वीडियो को लेकर लोग अब तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो महिला टॉयलेट से निकलते नजर आ रहे हैं। परमेश्वर लाल जैसे ही टॉयलेट से नीचे उतरे तो कैमरा देखकर हाथ जोड़ लिए। बतादें कि मुरादाबाद में पहले चरण में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा और रैलियों का आयोजन कर रखा है। शुक्रवार को मुरादाबाद क बुद्धि विहार स्थित मैदान में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा थी। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में भीड़ पहुंची थी। गृहमंत्री के मंच पर मुरादाबाद समेत आसपास के भाजपा नेता और प्रत्याशी पहुंचे थे। संभल प्रत्याशी परमेश्वर लाल भी गृहमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे। महिलाओं की सुविधा के लिए मैदान में नगर निगम की तरफ से टॉयलेट भी लगाए गए थे। जनसभा के बाद संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी पुरुष की जगह महिला टॉयलेट में चले गए। सभा स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति की नजर उन पर पड़ गई तो उसने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर लिया। जैसे ही परमेश्वर लाल सैनी महिला टॉयलेट से निकले तो उनका वीडियो बना लिया। परमेश्वर लाल सैनी से जब महिला टॉयलेट में जाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए। बतादें कि गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मुरादाबाद-संभल समेत आसपास की लोकसभा सीटों के लिए पार्टी का संदेश लेकर पहुंचे थे। जनसभा में दो लोकसभाओं संभल और मुरादाबाद पर विशेष फोकस किया।
Post a Comment
0Comments