आजमगढ़: सपा ने अजीत कुमार राव को बनाया आजमगढ़ लोकसभा चुनाव का प्रभारी

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव जी के अनुमति से समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल भारती ने जनपद आजमगढ़ के ग्राम डारीडीह, तहसील फूलपुर के रहने वाले जनप्रिय, लोकप्रिय नेता रहे स्वर्गीय जगन्हू राम जो जनता दल पार्टी के सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र सरायमीर से प्रत्याशी रहे जिन्हें सन 1991 के विधानसभा चुनाव में मात्र 27 वोट से विधायक नहीं होने दिया गया था। विधानसभा का चुनाव जबरदस्ती हरा दिया गया था। उनके पुत्र अजीत कुमार राव जो समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादन ने उन पर भरोसा और विश्वास जताते हुए उन्हें आजमगढ़ का लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है। अजीत कुमार राव ने समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता व सभी सम्मानित जनता को बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। अजीत कुमार राव को लोकसभा जनपद-आजमगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर जनता में काफी हर्ष है। अजीत कुमार राव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, छात्र, नौजवान, किसान, बेरोजगार, महिला के ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ और संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है। उन्होंने जनपद की सभी सम्मानित जनता से अपील किया कि पीडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा वोट दे करके विजयी बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है और इस सरकार का अपराधी और माफिया को संरक्षण प्राप्त है। 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)