चुनाव से पहले ही सियासी मैदान से बाहर हो गई बसपा
बरेली। बरेली के चुनाव से पहले ही सियासी मैदान से बसपा बाहर हो गई है। बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। शनिवार सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार के नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथपत्र में कुटुंब और ई-मेल के कॉलम खाली पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शपथ पत्र का कोई भी कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए। लिहाजा, नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। यही हाल आईएमसी जिलाध्यक्ष के नामांकन पत्र का रहा। उन्होंने तीन पेज ही खाली छोड़ दिए थे। वहीं, अन्य खारिज हुए परचों में भी ज्यादातर ने कॉलम छोड़े थे। जांच के बाद बरेली सीट से 14 नामांकन पत्र वैध पाए गए तो 14 निरस्त हुए। वहीं, आंवला सीट से नौ परचे वैध मिले, 11 परचे निरस्त हुए।