आजमगढ़: दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0
ग्राम प्रधान समेत छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के अरूषा गांव में हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो गया। जानकारी होने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमे की धारा में बढ़ोत्तरी की कार्रवाई की तैयारी है। अरूषा गांव की वायरल वीडियो में एक मिक्सिंग मशीन चल रहा है। उसी के बगल में ही एक व्यक्ति द्वारा फावडे व बांस से किए दए घेराबंदी को तोड़ा जा रहा है। उसके द्वारा जमीन में गड़े बांस को उखाड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में एक व्यक्ति वहां पहुंचता है, जिससे गाली-गलौज होती है। इसके बाद मारपीट हो जाती है। मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि मुकदमा हो गया है। घायलों का मेडिकल मुआयना किया जा रहा है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मेडिकल के बाद धारा में वृद्धि कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)