स्थानीय लोगों की शिकायत पर दो जोड़ों को पुलिस ले गई कोतवाली

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमीन बरामदपुर कैलेंडर के समीप रेहान पुत्र मसरूल निवासी उतरीजपुर का जमीन बरामदपुर कैलेण्डर थाना मुहम्मदाबाद पर स्थित मकान है । जिसमें स्थानीय लोगों का आरोप है कि आए दिन इसमें लड़के लड़कियां आते जाते रहते हैं तथा कई घंटे इस मकान में बिताते हैं। इस मकान में कोई परिवार नहीं रहता मोहल्ले वालों का आरोप है कि इस तरीके से यह कई महीनो से चला आ रहा है जिसकी शिकायत आज उच्च अधिकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत गई जिससे पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर दो जोड़ों को कोतवाली ले गई । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चार लड़कों में से दो लड़के मौके से फरार हो गए। इस मामले में अधिकारी बयान देने कतराते रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025