रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। रविनगर स्थित काली मंदिर का वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 108 महिलाएं कलश लेकर चली उसके बाद अखंड रामायण का पाठ बैठाया गया अखंड रामायण के बाद हवन पूजन संपन्न हुआ वह दिन रविवार को भंडारे का आयोजन रखा गया।जिसमें भारी मात्रा में भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारा दोपहर 2रू00 बजे शुरू होकर के रात के 11 बजे तक चलता रहा।इस अवसर पर विकास गर्ग,प्रभात गर्ग योगेश अभी,सियाराम यादव, राकेश गुप्ता, मोनू मलिक, राजू पाल, सोनू सिंह, सुनिल यादव, लल्लू तिवारी, अरविंद, प्रशान्त, धर्मेंद्र, शिवम, पिंटू, गुड्डू, संजय, अशोक, निरज, ग्यान, आनंद तोदी, डॉ आशुतोष सिंह, सुभाष तुलस्यान, रामायण यादव अन्य उपस्थित रहे।