अरविन्द राजभर को घुटने पर बैठाकर माफी मंगवाना भाजपा की पिछड़ा विरोधी मानसिकता का द्योतक
केशव प्रसाद मौर्य भाजपा में अपना नम्बर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं उटपटांग बयानबाजी-धर्मेन्द्र यादव
सोमवार को चण्डेश्वर के पास आयोजित जनसभा में सपा प्रत्याशी ने धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सात साल बीत गए एक भी परीक्षा पेपर लीक के बिना नहीं हो सकी, अग्निवीर और पेपर लीक के माध्यम से नौजवानों की कमर तोड़ने का काम भाजपा की सरकार ने किया है, लाखों की संख्या में किसानों को सरकार की गलत नीतियों के वजह से आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा। भाजपा जब यूपी की 80 सीटों पर हारेगी तभी प्रदेश और देश को दुश्वरियों से मुक्ति मिलेगी। मुझे यकीन ही नहीं पूरा विश्वास है कि इस चुनाव जनपद की जनता ऐतिहासिक मतों से अपने इस भाई, बेटे को जीताते हुए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धमक को और मजबूत करना चाहती हैं। आजमगढ़ की जनता की ताकत और मेंहनत के साथ क्रान्तिकारी तेवर से यह साफ जाहिर हो रहा है कि चुनाव की जीत में कोई शंका नहीं है बस जीत का फासला कितना बड़ा करना है यह मायने रखता है। मंच से पार्टी के नेताओं को हिदायत देते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह चुनाव अति उत्साह में नहीं समझदारी से लड़ना है। उन्होने जोर देते हुए कि जिस सूझबूझ और मेहनत से जनपद की दसों विधानसभा सीटों को आपने जिताया उसी सूझबूझ और लगन से आजमगढ़ और लालगंज दोनों लोकसभा सीटों को जिताना है। धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता में अपनी लोकप्रियता खो बैठें, पार्टी और मुख्यमंत्री को खुश करने और भाजपा में अपना नम्बर बढ़ाने के लिए उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं। चूंकि उपमुख्यमंत्री स्वयं पीडीए से आते हैं और भाजपा पीडीए को कुछ देने वाली नहीं है इसलिए उन्हें समझदारी से सोचना चाहिए कि उनके बयानो से कुछ होने वाला नहीं है। अरविन्द राजभर के घुटने के बल पर माफी मांगने वाली बात पर उन्होेने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने राजा सुहेलदेव की गरिमा को अपने स्वार्थ में गिरा दिया। राजभर समाज के लोग इस बात से व्यथित भी हैं। और वोट के माध्यम से जवाब भी देंगे। अरविन्द राजभर को घुटने के बल पर माफी मंगवाना भाजपा का पिछड़ा विरोधी मानसिकता का द्योतक है। भाजपा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के साथ कभी भी न्याय नहीं कर सकती है। भाजपा कभी नहीं चाहती कि पीडीए के लोग समाज की मुख्य धारा में रहकर सम्मानजनक पद पायें। अरविन्द राजभर को टिकट तो दिया लेकिन जो अपमान किया उसे राजभर समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। निरहुआ द्वारा अपने आप को मुलायम सिंह का उत्तराधिकारी बनाने और जनपद में कुछ भी न करने पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अखिलेश जी ने जनपद में क्या किया यह आजमगढ़ की जनता जानती है लेकिन यह भी सत्य है कि निरहुआ को एस भारती सम्मान भी अखिलेश यादव द्वारा दिया गया है। इस दौरान पूर्व मंत्री विजय लाल यादव ने अपनी गीतों के माध्यम से वोट की अपील किया। बैठक को पूर्व मंत्री बलराम यादव, शाह आलम गुड्डू जमाली, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक अखिलेश यादव, संग्राम यादव, पूजा सरोज, नफीस अहमद, कमला प्रसाद यादव, करुणाकांत मौर्या,राम दुलारे राजभर, विधान सभा अध्यक्ष हरीशचन्द्र यादव समेत हज़ारों की संख्या में क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे। संचालन शिव मूरत यादव और अध्यक्षता सूर्यभान पाल ने किया।