आजमगढ़ : युवती का अपहरण कर जबरिया निकाह का प्रयास

Youth India Times
By -
0
विरोध करने पर गांव के पास छोड़ गए आरोपी


आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को पड़ोस की महिला व उसकी पुत्री की मदद से एक युवक अपहृत कर अपने गांव लेकर चला गया। जहां उसके साथ जबरन निकाह का प्रयास हुआ। युवती के विरोध के बाद आरोपी युवती को उसके गांव के पास लाकर छोड़ दिए। पीड़िता ने इस बाबत गंभीरपुर थाने में तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। गंभीरपुर थाने पर दिए तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 17 अप्रैल की भोर में लाइट कटने पर वह अपने छत पर टहल रही थी। इसी दौरान पड़ोस की लड़की एरम उसे बुला कर अपने घर ले गई। एरम के घर पर पहले से ही सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी लैस मौजूद था। एरम व उसकी मां गुड़िया ने उसे लैस के चार पहिया वाहन में बैठा दिया। इसके बाद लैस उसे लेकर अपने घर सरायमीर के बस्ती पहुंच गया। जहां वह उसके साथ जबरन निकाह करने का प्रयास किया। जिसका उसने विरोध किया और शोर मचाने लगी तो एरम व उसकी मां गुड़िया उसे ऑटो से लेकर उसके गांव आयी और घर के पास उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताया और फिर थाने पर पहुंच कर एरम, गुड़िया व लैस के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)