आजमगढ़ : दंपती की गुहार: बेटे ने हिब्बानामा लिखवाकर बेच दी जमीन

Youth India Times
By -
0
बैंक से निकाल लिए रुपये; SP के निर्देश पर FIR दर्ज


आजमगढ़। कलयुगी पुत्रों के चलते भुखों मरने की स्थिति में पहुंचे वृद्ध दंपती ने एसपी से गुहार लगाई और एक पुत्र, उसकी पत्नी व बेटे पर हिब्बानामा लिखवा कर जमीन बेच देने और पैसा भी खाते से निकाल लेने का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर वृद्ध दंपती के बेटे-बहू के साथ ही पौत्र के खिलाफ रौनापार थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। रौनापार थाना क्षेत्र के सहनूपुर गांव निवासी रामवृक्ष के चार पुत्र हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है। बाकी तीन पुत्र रोजी-रोटी के लिए बाहर परिवार के साथ रहते हैं। विगत 15 सालों से वृद्ध दंपति की कोई पुत्र देखरेख नहीं कर रहे हैं। इस बीच एक पुत्र विरेंद्र घर आया तो वृद्ध दंपति को देख रेख करने का आश्वासन देकर उनके नाम दर्ज जमीन का अपने नाम हिब्बानामा करा लिया। इसके बाद उक्त जमीन को नौ लाख रुपये में बेच भी दिया। पैसा रामवृक्ष के खाते में आया था। जिसे फर्जीवाड़ा कर विरेंद्र, उसकी पत्नी गायत्री व पौत्र नितिन ने निकाल भी लिया। इसके बाद से वृद्ध रामवृक्ष के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होने लगी तो दंपती कभी बर्फ बेचकर, कभी फेरी लगाकर तो कभी साइकिल का पंचर बनाकर अपना पेट पालते रहे। पैसों को लेकर कई बार वृद्ध दंपति महुला चौकी पर गए लेकिन चौकी प्रभारी उन्हें दौड़ाते रहे। थाने पर भी शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं निकला तो वृद्ध दंपती ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर रौनापार थाना पुलिस ने वृद्ध दंपती के शिकायत के आधार पर विरेंद्र, गायत्री व नितिन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)