भरे मंच से सांसद बृजभूषण सिंह ने किया दावा

Youth India Times
By -
0

टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को किया आश्वस्त


परसपुर/गोंडा। हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। 27 से 29 अप्रैल के बीच भाजपा हाईकमान से टिकट फाइनल होगा। ये दावा किया है भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने। कैसरगंज संसदीय सीट पर करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसपुर में चुनाव प्रबंधन बैठक के दौरान मंगलवार को भाजपा सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया। कहा कि इस सीट पर भाजपा के साथ-साथ हमारी जीत निश्चित है। यदि पार्टी को कोई संशय होता तो एक महीने पहले ही टिकट फाइनल कर देती। प्रत्याशियों की पहली सूची आने से लेकर अब तक करीब 52 दिन बीत चुके हैं, ये दो महीना चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन भाजपा ही नहीं बल्कि विपक्ष भी प्रत्याशी चयन में पीछे है। हमारी चाल देखकर इंडी गठबंधन भी प्रत्याशी तय करेगा। वह चाहे जितना कदम बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन हमसे पीछे ही रहेंगे। उन्होंने श्रीरामचरित मानस की चौपाई - ''होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा'' का भावार्थ भी समझाया। वही होगा जो ईश्वर से निर्धारित कर रखा है, मुझे ईश्वर के निर्णय पर पूरा भरोसा है, हर स्थिति में कल्याण ही होगा। सांसद ने कहा कि फिर से बता रहा हूं ध्यान से नोट कर लीजिए, आगामी 27 से 29 अप्रैल के बीच कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा की सूची जारी होगी। हमको चुनाव में मदद कीजिए, एक-एक कार्यकर्ता जुट जाए। जो रूठे हों उन्हें मना लीजिए, हर हाल में चुनाव जीतना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)