आजमगढ़: अब सप्ताह में तीन दिन लखनऊ के लिए होगी उड़ान

Youth India Times
By -
0
तीन दिन के शेड्यूल से लोगों को लखनऊ से आने-जाने में होगी आसानी

आजमगढ़। 10 मार्च को लोकार्पित मंदुरी स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट से अब सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान होगी। यही कारण रहा कि पिछले शनिवार को एसीटी के उपकरण कक्ष में लगी आग के कारण सोमवार की उड़ान रद होने के बाद फिर गुरुवार की बजाए बुधवार को ही मात्र तीन यात्रियों को ही लेकर विमान लखनऊ के लिए गया। कारण कि फ्लाई बिग कंपनी ने नया शेड्यूल समय से जारी नहीं किया था।
लखनऊ के लिए 19 सीटर फ्लाई बिग कंपनी की विमान सेवा शुरू होने के बाद नियमित विमान सेवा का शेड्यूल जारी किया किया गया था। हालांकि, फ्लाई बिग कंपनी ने बाद में अतिरिक्त विमान की उपलब्धता न होने पर असमर्थता जताई थी। आजमगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि फ्लाई बिग कंपनी की तरफ से अब तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को साप्ताहिक उड़ान का शेड्यूल जारी किया गया है। अब गुरुवार को उड़ान नहीं होगी। तीन दिन के शेड्यूल से लोगों को लखनऊ से आने व वहां जाने में आसानी होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)