घर-घर हुआ हवन पूजन, मां के जयकारों से गूंजा क्षेत्र
आजमगढ़। माहुल नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चैत राम नवमी को हवन पूजन धूम रही। जगह जगह लोगो ने मां दुर्गा की प्रतिमूर्ति कन्याओं का पूजन कर उन्हे मिष्ठान और पकवान का भोज कराया। माहुल नगर के भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने अपने घर पर इस वर्ष भी कन्याभोज का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम परिवार समेत उन्होंने कन्याओं के पाव पखारे, तत्पश्चात उन्हे वस्त्र चुनरी आदि देकर उनका पूजन किया। उसके बाद उनका पूजन अर्चन करने के बाद कन्यायो को भोजन कराया गया। इसी तरह पूरामया पांडेय गांव में सभासद पूजा पांडेय, भर चकिया में संतोष पाण्डेय, गनवारा में अमित सिंह, सुखीपुर गांव में भाजपा नेता हनुमंत प्रसाद सिंह ने कन्या भोज करा कर उनका पूजन अर्चन किया।