कई राजनैतिक दलों के नेताओ ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट : शिव शंकर
आज़मगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के महरुपुर ग्राम निवासी पूर्व अध्यापक व समाज सेवी श्री राम यादव की श्रद्धांजलि सभा में राजनैतिक सीमा से ऊपर उठकर श्रद्धांजलि दी गई। श्री राम यादव जी का निधन दिनाक 5 अप्रैल को हुआ था। गुरुवार को महरुपुर गांव में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत समाज सेवी श्रीराम यादव जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कृष्णेश यादव ने बताया कि हमारे बाबा जी शिक्षा को जीवन में बहुत महत्वपूर्ण बताते थे, वह हमेशा कहा करते थे कि जिसके पास शिक्षा है वह कहीं भी रहकर देश समाज व परिवार की सेवा कर सकता है । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से आदित्य यादव, गौरव कांत यादव, दुर्गेश यादव, दीपक यादव, मनीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।