आजमगढ़: छात्रा पर किया कमेंट, फिर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो

Youth India Times
By -
0
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया है। एंटी रोमियो प्रभारी ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मोटर साइकिल सवार युवक द्वारा साइकिल से जा रही छात्रा पर अश्लील कमेंट किया जा रहा है। यह वीडियो छात्रा पर कमेंट करने वाले युवक द्वारा ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशिक्षु एसआई एंटी रोमियो प्रभारी अमित कुमार वर्मा ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर युवक के विरुद्ध धारा 294 आईपीसी व सूचना प्रौद्योगिकी धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। केस दर्ज करने के बाद जीयनपुर पुलिस ने सुनील यादव उर्फ लाला को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक सवार एक युवक द्वारा एक साइकिल सवार छात्रा पर छींटाकशी की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीघ्र ही उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)