विद्यालय में स्थापित अग्निशमन उपकरण को बच्चों को प्रयोग करना सिखाया गया
आजमगढ़। अग्निशमन सेवा सप्ताह में जनपद के विभिन्न संस्थाओं में कराए जाने वाले फायर मॉक ड्रिल के तहत आज 16 अप्रैल को आजमगढ़ जनपद के सर्वाेदय पब्लिक स्कूल आरटीओ ऑफिस के सामने हरबंशपुर में मुख्य अधिकारी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में फायर मॉक ड्रिल व इवेक्युएशन ड्रिल कराई गई, जिसमें स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार यादव, प्रिंसिपल विधान तिवारी व समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे। उपस्थित बच्चों से विद्यालय में स्थापित अग्निशमन उपकरण को कैसे प्रयोग करें सिखाया गया व कैसे अग्निकांड में खुद को सुरक्षित रखें व अग्नि निवारण हेतु जरूरी सावधानियां के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही अग्निशमन संबंधी चित्रकला बनवाई गई व कुछ निबंध भी लिखवाए गए, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।