सुरक्षा को लेकर ये हैं तैयारियां
आजमगढ़। चैत्र नवरात्र व ईद को लेकर पुलिस आजमगढ़ प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। गुरुवार को जनपद में 585 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से साढ़े तीन हजार पुलिस और एक कंपनी पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। जो ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराएंगे। एक तरफ चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन जहां हिंदू समुदाय के लोग मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करेंगे। वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान माह के पूरा होने पर गुरुवार को ईद की नमाज अदा कर खुशियां मनाएगा। दोनों पर्व एक साथ होने के कारण प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। उसके द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जनपद में 585 जगहों पर ईद की नमाज अदा होगी। जिसमें 249 ईदगाह और 336 मस्जिदें शामिल हैं। प्रशासन की ओर से मंदिरों के साथ ही नमाज अदा होने वाले स्थानों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आजमगढ़ में कुल लगभग साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी, एक कंपनी पीएसी के जवान, 112 नंबर के साथ ही जितने भी ऑफिसर्स हैं, क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर भीड़भाड़ वाले इलाकों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी में जुटे हुए हैं। अगर कोई भी अराजकतत्व सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।