इण्टरमीडिएट में प्रियांशू शर्मा 91.4 एवं हाईस्कूल में खुशी मौर्या ने 89.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्राप्त किया प्रथम स्थान
आजमगढ़। आज 20 अप्रैल को यू०पी० बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज, अतलस टैंक के इंटरमीडिएट में निम्न छात्र/छात्राओं ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में प्रियांशू शर्मा 91.4 प्रतिशत, पलक प्रजापति 90 प्रतिशत एवं अभिनव वर्मा व आदित्य पाण्डेय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में हाईस्कूल में खुशी मौर्या 89.33 प्रतिशत प्रथम, अनन्या यादव 88.33 प्रतिशत द्वितीय, अस्था विश्वकर्मा 87. 5 प्रतिशत तृतीय एवं अनुष्का प्रजापति 84.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने सभी बच्चों का हौसला बढाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतियोगिता और परीक्षा के माध्यम से कोई भी छात्र/छात्रा अपनी प्रतिभा को निखार सकता है एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने कहा कि सभी बच्चों को मेरे तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद, जिन्होने टाप किया और जिन्होने टाप नहीं किया वे टाप करने का प्रयास करें और इनसे सिखे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, रमेश मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रमोद कुमार, अरबिन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे।