घर के बाहर सो रही महिला पर पुलिसवालों ने चढ़ाई बोलेरो

Youth India Times
By -
0
गाड़ी के भीतर मिली शराब और बीयर की बोतलें

बांदा। यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल घर के बाहर सो रही एक महिला पर पुलिसवालों ने गाड़ी चढ़ा दी। इससे उसकी मौत हो गई। महिला के कुचलने के बाद गाड़ी दीवार से जा टकराई। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके से भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पीट दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की। सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। ग्रामीणों पुलिस वाहन का वीडियो बनाया जिसमें शराब और बीयर की बोतलें दिख रही हैं। ये घटना चिल्ला गांव का है। विजय निषाद की पत्नी रज्जन देवी उर्फ रजनी घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सोई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे चिल्ला थाना का सिपाही अजय, जिंतेद्र और अन्य गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर चबूतरे पर सोई महिला पर चढ़ गई। फिर दीवार से जा टकराई। तेज आवाज सुनकर महिला के बेटे अनिलस सुनिल, सुशील और बेटी राधा समेत अन्य लोग हड़बड़ाकर उठे। जब वह घर के बाहर निकले तो घायल मां को देख चीख पड़े। जब तक परिजन महिला को इलाज के लिए ले जाते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस की गाड़ी से निकलकर सिपाही भाग रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने सिपाहियों को पकड़कर पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। सूचना पर एसडीएम शशि भूषण, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब जाकर स्थिति काबू हो सकी। इस मामले में एएसपी लक्ष्मी निवासी मिश्र ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले की जांच सीओ सदर को दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)