अभियान के तहत नालियों की साफ सफाई के साथ ही संचारी रोग से बचाव के लिए किया जाएगा प्रयास
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं घर-घर पर दस्तक अभियान को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में नालियों की साफ- सफाई, एंटी लारवा के छिड़काव एवं फागिंग के कार्य किए जाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि विभागों द्वारा सहयोग किया जाएगा। इस अभियान के तहत मौसम परिवर्तन के चलते दिमागी बुखार, जुखाम, खांसी आदि के नियंत्रण के लिए जागरुकता फैलाई जाएगी। साथ ही मरीजों का चिन्हांकन कर समय पर समुचित उपचार देकर बीमारी से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर बुखार, टीवी वह कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर सूची तैयार किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।