रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर के अपर आयुक्त ग्रेड 2 (वि.अनु.शा.) राज्य कर गोरखपुर जोन के वित्तीय वर्ष 2023- 24 हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रुपया 540.00 लाख के सापेक्ष रुपया 1205.13 लाख कर /अर्थ दंड जमा करवाया गया है। जो वार्षिक लक्ष्य का 223 प्रतिशत ज्यादा है ।इससे स्पष्ट है कि इस कार्य को नव पदोन्नत सहायक प्रशांत कुमार द्विवेदी ने अपने लगन और कर्म निष्ठा के बल पर पूरा किया। वह राजकीय कर्तव्यों, दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व निष्ठा पूर्वक अनुपालन करते हुए राजस्व वृद्धि में उल्लेखनीय इजाफा किया है ।जिसके लिए प्रशांत द्वेदी को प्रशंसा पत्र देते हुए अपर आयुक्त संजय कुमार ग्रेड -2 (वि.अनु.शा.) राज्य कर गोरखपुर जोन सौंपते हुए कहा राष्ट्रीय कार्य के प्रति अभिरुचि एवं संवेदनशीलता समर्पण के साथ निभाना प्रशांत दिवेदी का उल्लेखनीय कार्य प्रमाणित करता है। संजय कुमार ने प्रशंसा पत्र देने के साथ अपेक्षा की है भविष्य में भी इसी प्रकार निष्पादन पूर्ण मनोयोग व लगन के साथ व्यावसायिक कार्य कुशलता का परिचय देते हुए राज्यों कार्यों को करते रहेंगे। उन्होंने द्विवेदी जी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।