पीड़ित महिला ने पुलिस के सामने बयां किया अपने साथ घटी रात की दास्तां
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की जांच
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। ऐसा न करने पर उसकी मासूम बेटी की हत्या कर देने की धमकी भी दी। ग्रामीणों के जुट जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। रौनापार थाने पर रविवार की देर शाम पहुंची पीड़िता ने बताया कि 27 अप्रैल की रात गांव का ही सूरज मेरे घर के बाहर स्थित शौचालय में छिप कर बैठा था। रात लगभग 10 बजे वह शौचालय पर पहुंची और जैसे ही दरवाजा खोला सूरज ने उसे अंदर खींच लिया। इसके साथ ही उसकी साड़ी भी खींच कर खोल देने के साथ ही अर्धनग्न कर दिया। उसने जब शोर मचाना शुरू किया तो कहा कि मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हारी मासूम बेटी की हत्या कर दूंगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। नामजद आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की कवायद में जुटी है। एसओ, रौनापार विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। नामजद आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की कवायद चल रही है। जल्द ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।