आजमगढ़: दुपट्टे के सहारे युवक-युवती ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0
नींद टूटते ही लटकती लाश देख परिजनों के उड़े होश
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’


आजमगढ़। जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक युवक और एक युवती द्वारा दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महरागंज थाना क्षेत्र के हुसेपुर भरौली गांव राजकुमार (35) शुक्रवार की रात घर पर ही था। खाना खाने के बाद उसने देर रात दुपट्टे के सहारे घर में लगे बांस के सहारे फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद पत्नी की नींद खुली तो पति को फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। पत्नी की चीख सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। वहीं दूसरी घटना के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला हिंद नगर अमिलो निवासी 20 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बबिता ने बांस के हुक के सहारे दुपट्टे से लटककर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह उठने में देरी होने पर परिजन दरवाजा खुलवाने लगे शोर सुनने के बाद भी अंदर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया न होने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटते ही अंदर का दृश्य देखकर बबिता के पिता अलगू चौहान के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मुबारकपुर थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)