मची अफरातफरी; पांच लाख का नुकसान
आजमगढ़। जनपद के माहुल नगर पंचायत के पवई रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा के जरनेटर कक्ष में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से बैंक में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची माहुल चौकी पुलिस और अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है। अहरौला थाना अंतर्गत नगर पंचायत माहुल स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बाहर लगे जेनरेटर कक्ष में दिन में तीन बजे अचानक से आग लग गई। बैंक कर्मियों के साथ ही साथ ग्राहक भी बैंक से निकल कर इधर उधर भागने लगे। बैंक में आग लगने की सूचना पर माहुल चौकी इंचार्ज शिव सागर यादव मय दल बल पहुंचे और सूचना अग्निशमन दल को दिया। अग्नि शमन दल के आने के बाद आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया।