बीती रात एक बजे की घटना
आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा कला गांव निवासी मो0 आदिल की कार अबूझ हाल में आग लगनें से जलकर खाक हो गई। रविवार को मो0 आदिल दिन में अपनी कार से कहीं गया था और सायं लगभग छ बजे कार से घर वापस आया और मारुती सुजुकी कार को दरवाजे के सामने आम के पेड़ के नीचे खड़ी करके अपने घर में चला गया और खाना पीना खाकर सो गया । बताया जा रहा है रात लगभग एक बजे पड़ोसी ने दरवाजे पर खड़ी कार को धू धू कर जलते देखा तो शोर मचाते हुए आदिल के घर की खिड़की पीटना शुरु किया। शोर सुन कर मो0आदिल और परिवार के सदस्य नींद से जागे और दरवाजा खोलकर घर से बाहर आए तो देखा कि कार आग का गोला बन चुकी थी। आनन फानन में जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी । आग इतनी तेज थी अगल बगल के दो आम के पेड़ भी झुलस गए।