समाजसेवी जगत नारायन सिंह हुए ब्रह्मलीन, श्रद्वांजलि देने उमड़ा शहर

Youth India Times
By -
0
शारदा नारायण हास्पिटल में श्रद्वांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार
मऊ। जनपद में गायत्री परिवार के संस्थापक, शारदा नारायण हास्पिटल्स ऑफ ग्रुप के जनक, समाजसेवी जगत नारायण सिंह का निधन की सूचना मिलते हुए शोक की लहर दौड़ पड़ी। मंगलवार को शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में जनपद सहित अन्य जिले से संभ्रांत जनों ने अपनी श्रद्वांजलि व्यक्त किया। इसके उपरांत गायत्री मंदिर, सहादतपुरा पुराने आवास पर होते हुए सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट महमशान पर अग्नि संस्कार किया गया। पैदल शवयात्रा के दौरान नगर के सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
जनपद में अपने कार्यों और समाजसेवा के लिए सुविख्यात जगत नारायन सिंह 93 वर्ष की अवस्था में दिवंगत हुए हैं। उनके चार पुत्रों में पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह, शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार सिंह एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत हैं। बड़े पुत्र अरुण कुमार सिंह ने उन्हें मुखाग्नि प्रदान किया। संवेदना व्यक्त करने वालों में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख, समाजसेवी, साहित्यकार सहित दर्जनों संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)