आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत

Youth India Times
By -
0
अपने परिवार को छोड़कर दूसरी महिला के साथ था, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

आजमगढ़। अपने परिवार को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दूसरी महिला ही मृतक का शव लेकर उसके घर पहुंची तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के लछरामपुर गांव निवासी मनोज राजभर (47) बिजली विभाग में कर्मचारी था। बीते आठ सालों से वह अपनी पत्नी व बच्चों से अलग सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा मोड़ पर एक महिला मनीता के साथ रहता था। सोमवार की रात लगभग 11 बजे दूसरी महिला मनीता मनोज का शव लेकर उसके घर रानी की सराय के लछरामपुर पहुंची तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो पुत्र व तीन पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी सिमली ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)