आईजी वाराणसी को पत्र भेजकर न्याय की लगाई गुहार

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। मकान दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करने के मामले में दूसरे पक्ष ने सामने आकर अपना पक्ष रखा।यही नहीं उसने आईजी वाराणसी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।बताया कि कुछ लोग उसे बेवजह बदनाम कर रहे हैं। बदनाम करने वालों के ​खिलाफ कार्रवाई की मांग की।दिन शुक्रवार मो नगर के एक होटल में जिले के बसरतिया गांव निवासी राजनरायन तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों ने उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कहा कि मकान दिलाने के मामले में खुद उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। कहा कि उसने बसरतिया निवासी महिला को मकान दिलाया लेकिन आधा पैसा देकर मकान पर कब्जा करने की को​शिश की जा रही है। वहीं चंदौली निवासी एक व्यक्ति से कारोबार के सिलसिले में बीस लाख रुपये उधार लिए थे।लेकिन 45 लाख रुपये लेने के बाद चालीस लाख रुपये बकाया बताया जा रहा है।इस मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर लंका थाने में दवा व्यवसायी समेत छह नामजद सहित एक अज्ञात के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025