आजमगढ़: दुल्हन से मिलने की बेताबी, लगा जाम तो खुद ही ट्रैफिक हटवाने लगा दूल्हा

Youth India Times
By -
0
वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था और तेज गर्मी से हर कोई बेहाल है। इसी बीच मांगलिक कार्यक्रमों का भी दौर चल रहा है। इसी बीच आजमगढ़ में एक दूल्हे का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह शादी के कपड़ों में तैयार होकर सड़क पर ट्रैफिक खाली करा रहा है। लोग कहने लगे कि युवक होनी वाली धर्मपत्नी से मिलने के लिए बेकरार नजर आ रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दूल्हा ड्राइवर को समझा रहा है किधर से चला जाए तो ट्रैफिक से जल्दी से निकल सकते हैं। वीडियो आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के भंवरनाथ चौराहे का है। देर रात एक दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी से मिलने को इतना बेकरार हो गया कि वह भयानक ट्रैफिक को ही देख कर हैरान हो गया। इसके बाद सड़क पर उतर कर ट्रैफिक से निकलने का उपाय ढूंढने लगा। जाम लगभग दो किलोमीटर तक लगा था। दूल्हे को ट्रैफिक हटवाता देखकर उसकी गाड़ी के पीछे खड़ी कार से एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। स्थानीय युवक सत्या पांडे ने बताया कि एक बारात अम्बेडकर की तरफ से आ रही थी कि तभी भंवरनाथ चौराहे पर जाम लगा गया। दूल्हा शादी के लिए सड़क पर घंटों तक परेशान दिखा, फिर भी जाम से निजात नहीं मिल पाया। हम सभी लोगों ने दूल्हे को जाम से निकालने के लिए घंटों प्रयास किया, तब जाकर दूल्हा जाम से निकलकर विवाह कार्यक्रम के लिए जा पाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)