एलईडी टीवी सहित कई सामानों पर चोरों ने फेरा हाथ
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया चोर
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना में तहरीर देते हुए अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रातः करीब 10.30 बजे जब वह अपने प्रतिष्ठान आनन्द इण्डिया इलेक्ट्रानिक्स सिधारी आजमगढ़ पर आया तो मुख्य गेट का एक ताला गायब पाया, अन्दर प्रवेश करने पर मुख्य प्रतिष्ठान के शटर का दोनों ताला गायब मिला एवं सेन्टर लाक खुला मिला। जब वह शटर उठाकर अन्दर गया तो काउण्टर का सामान बिखरा मिला, जिसमें रखा करीब एक लाख 50 हजार कैश गायब पाया गया। दुकान में रखी 32 इंच की एलईडी टीवी और एक तौलिया भी गायब मिला। दुकानदार द्वारा अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो संदिग्ध चोर मुंह बांधे हुए नजर आया। पीड़ित ने बताया कि एक चोरों ने एक बगल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बावत जब सिधारी थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होने इस चोरी को सिरे से खारिज करते हुए संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि न कोई ताला टूटा है न ही कहीं कोई खरोच है जिससे कि यह साबित हो सके कि चोरी हुई है।