नकली नोट बरामद, एक सौदागर को चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
3 minute read
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे महत्वपूर्ण दबिश,रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन के चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी धानापुर प्रसांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की थाना पर पंजीकृत अभीयोग मु.अ.सं. 0016/2024 धारा 489बी, 489सी भादवि जिसमे जाली नोट छापने व उसे बाजार मे चलाने का काम किया जाता था।जिसमें दो नफर अभियुक्त जिला कारागार में निरूद्ध कराया गया था। तथा एक अभियुक्त जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल है जो नगवां पुलिस चौकी चोचकपुर पीपा पुल के पास जाली नोट व जाली नोट छापने वाली मशीन के साथ मौजूद हैं तथा किसी का इन्तजार कर रहा है जिसको मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी धानापुर द्वारा मुखबिर खास की निशानदेही पर चोचकपुर पुल के पास पहुंच कर एक व्यक्ति जो हाथ में झोला लिये गत्ते के डिब्बे पर बैठा था को घेरकर पकड़ लिया गया।पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया अपना नाम पता गोपाल पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी भलुवाही थाना बघैला जनपद रोहतास बिहार बताया। जब उसकी तलाशी ली गयी तथा गत्ते को देखा गया तो वह एक प्रिन्टर का डब्बा था जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें एक प्रिन्टर व अलग अलग रंग के इंक व केबल मिले तथा तीन मुद्रा छापने वाला पेपर व विभिन्न सीरियल नं0 के 03 लाख 75 हजार जाली भारतीय मुद्रा (100 रूपये के 1700 जाली नोट तथा 500 रूपये के 410 जाली नोट)मिला।थाना स्थानीय पर दिनांक 03.02.24 को थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा रूपये 118100/-(एक लाख अठ्ठारह हजार एक सौ रूपये) के जाली करेंसी नोट मय एक मोटरसाईकिल, 03 मोबाईल व 01 अदद वाईफाई राऊटर के साथ 02 शातिर अभियुक्तगण अमरेश पाठक पुत्र शिवमूरत पाठक निवासी ग्राम बथावर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली वह अरविन्द यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त गोपाल पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी ग्राम भलुवाही थाना बघैला जनपद रोहतास बिहार पूछने पर बताया कि हम लोग मै तथा मेरा भाई गोकुल पाण्डेय पहले अहमदाबाद में कम्प्यूटर प्रिन्टिंग के माध्यम से साड़ी व कपड़े प्रिन्ट व डिजाईन का कार्य करते थे, कोरोना काल में लाकडाऊन की वजह से फैक्ट्री बन्द हो गयी तो हम लोग घर आ गये, परिवार के पालन पोषण में समस्या होने लगी आर्थिक तंगी के कारण हम लोगों के मन में खयाल आया कि क्यों न हम लोग भारतीय जाली मुद्रा प्रिंटिंग मशीन से छापने का कार्य करें,कि बस यूट्यूब आदि संसाधनों से जानकारी इकठ्ठा करते करते हम लोगों ने भारतीय जाली मुद्रा की छपाई का कार्य शुरू कर दिये और नोटों की तैयारी कर लेते हैं जिससे नोट असली लगने लगते हैं और उसके बाद सभी नोटों की गड्डी बना लिया जाता है। फिर हम लोग जाली नोटों को अपने ग्राहकों को बेच देते हैं और उनसे असली नोट ले लेते हैं।पकड़े गए अभियुक्त के पास से 100 रूपये के 1700 जाली करेंसी नोट,500 रूपये के 410 जाली करेंसी नोट,01 मोबाईल,01वाईफाई राऊटर,01 प्रिंटर,01 प्रिंटर केबल,प्रिंटर में प्रयोग होने वाली स्याही,03 मुद्रा छापने वाला पेपर व कुल रूपये 375000/-(तीन लाख 75 हजार रूपये जाली भारतीय मुद्रा)बरामद हुई।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 हरिनारायन पटेल मय स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली,उ0नि0 रमेश यादव- चौकी प्रभारी नगंवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली,उ0नि0 रामदयाल - थाना धानापुर जनपद चन्दौली ,हे0का0 दीपक त्रिपाठी-थाना धानापुर जनपद चन्दौली,का0 आशीष कुमार- थाना धानापुर जनपद चन्दौली ,का0 सर्वेश कुमार-थाना धानापुर जनपद चन्दौली,का0 सोनू यादव- थाना धानापुर जनपद चन्दौली,का0 भानू यादव - थाना धानापुर जनपद चन्दौली,का0 अंकुर खरवार- थाना धानापुर जनपद चन्दौली मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025