छात्रों ने अथक परिश्रम कर विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया-शाह आलम गुड्डू जमाली, संस्थापक
आजमगढ़। आज 13 मई को कोटिला चेक पोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें 10 वीं कक्षा की छात्रा हाजरा नफ़ीस ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अभिनव राय ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र मोहम्मद सायम ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राकर प्रथम स्थान, तथा वाणिज्य संकाय की सेज़ल जायसवाल और मानविकी संकाय की अंजली गौतम ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं प्रियांशी यादव ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या 11 रही। अभिनव राय ने गणित में 100 अंक प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक शाह आलम गुड्डू जमाली ने विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की और अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों ने अथक परिश्रम कर विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रुपल पांड्या एवं उप प्रधानाचार्या रूना खान ने छात्र- छात्राओं के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त कर छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ देश तथा राष्ट्र का भी नाम रोशन करेगें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए, अभिभावक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।